जालंधर, ENS: बस्ती गुजा में बिंदा चौक के पास घर पर 35 से 40 लोगों द्वारा घर पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुटों द्वारा बीते दिन मिलकर पतंगे उड़ाई गई। जिसके बाद देर रात दोनों गुटों के नौजवानों द्वारा शराब का सेवन किया गया और एक गुट द्वारा नौजवान के पिता को गालियां निकाली गई। मामले की जानकारी देते हुए आनंद ने बताया कि नौजवान उनके घर पतंग उड़ाने को लेकर बीते दिन आए थे। पिता ने पहले ही कहा था कि वह शोर ना मचाए, दोनों का आपस में विवाद हो जाएगा।
जिसके बाद देर रात वह दोस्त कालू के घर गए तो शराब पीकर पिता को गालियां निकालनी शुरू कर दी। जिसके बाद जब उसने विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया। इस मामले में उसका ताये का लड़का छुड़ाने आ गया। इस घटना में दोनों में जमकर हाथापाई हुई। लोगों के बीच-बचाव के बाद देर रात मामला खत्म हो गया। इसी मामले को लेकर आज उक्त नौजवान उसके घर पर आए और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
घटना के दौरान हमलावार घर में तोड़फोड़ करके मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान अन्य व्यक्ति ने कहा कि बीते दिन हुए झगड़े को लेकर आज दोबारा विवाद हुआ और नौजवानों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई।
थाना बस्ती बावा खेल के जांच अधिकारी नीला राम ने बताया कि कालू नामक नौजवान के साथ बीते दिन नौजवान का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आज कालू ने उसे फोन किया और लाहौरियां मोहल्ले में उसे बुलाया गया, लेकिन जब वह वहां नहीं पहुंचा तो उक्त नौजवानों द्वारा घर में आकर हमला किया गया। जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, वहीं अब दूसरे पक्ष के घर जाकर मामले की जांच की जाएगी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।