लुधियानाः पंजाब के अलग-अलग जिलों के स्कूलों और कोर्ट कॉम्पलेक्स की इमारतों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और बम स्कवॉयड टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही है। दूसरी ओर आज जिले के कोर्ट कॉम्पलेक्स में धमकी मिलने को लेकर भी प्रशासन द्वारा इमारत का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अभी से चौकस हो गई है।
ऐसे में आज गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कॉसो ऑपरेशन के तहत भारी पुलिस फोर्स द्वारा रेलवे स्टेशन पर विशेष चैकिंग की गई। इस चैकिंग अभियान में रेलवे पुलिस और पंजाब पुलिस ने सांझा ऑपरेशन चलाया।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी भनोट ने बताया कि 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस को लेकर आज यह अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके साथ आसपास के थानों की टीम चैकिंग अभियान में मौजूद रही। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर किसी को संदिग्ध वस्तु दिखाई दें तो वह तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दें।