प्रयागराजः पूर्व IAS श्रीचंद्र के बेटे द्वारा फंदे पर लटककर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर हिमांशु (22) के शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हिमांशु ने 2 महीने पहले ही लव-मैरिज की थी। शुरुआती जांच में पत्नी से कहासुनी और पारिवारिक अनबन की बात सामने आ रही है।
पुलिस के मुताबिक, पूर्व IAS श्रीचंद्र के 2 बेटे हैं। दूसरे नंबर के बेटे हिमांशु अदीम ग्रेजुएशन का छात्र था। हिमांशु ने नवंबर 2025 में शिवानी से लव मैरिज की थी। वह कोई जॉब नहीं कर रहा था। सोमवार शाम हिमांशु ने अपने घर में कमरे का दरवाजा बंद किया और फंदे पर लटककर जान दे दी। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वहीं बताया जा रहा है कि हिमांशु के बेरोजगार होने की वजह से पत्नी से कहासुनी होती थी। हिमांशु ने सोमवार की शाम लगभग 5 बजे चाय पी और अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा, तो अंदर फंदे पर हिमांशु लटकता मिला। सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हिमांशु की मौत से पिता श्रीचंद्र, मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी, बड़ा भाई सुधांशु समेत परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में अनबन की बात सामने आई है। हालांकि, परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
