होशियारपुर। जिले में अज्ञात हमलावारों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आये है। जहां, बताया जा रहा है कि कार सवार अज्ञात हमलावारों ने जिले के मोहल्ला इस्लामाबाद में अचानक आये और गोल गप्पे खा रहे युवकों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इसके तुरंत बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोलगप्पे खा रहे युवकों पर चलाईं गोलियां
जानकारी के अनुसार, कार सवार अज्ञात हमलावर मोहल्ला इस्लामाबाद में पहुंचे। उस समय कुछ युवक रेहड़ी पर खड़े होकर गोलगप्पे और फास्ट फूड खा रहे थे। जैसे ही युवक वहां से पैदल चलने लगे, तभी दूसरी तरफ से आई एक कार ने उन्हें रोक लिया।
दो पुरुष और दो महिलाएं कार में सवार थे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं। कार सवारों ने युवकों को रोकते ही उन पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गोली लगने की पुष्टि नहीं
घटना के बाद यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी युवक को गोली लगी है या नहीं। वहीं, कार में मौजूद एक युवक, जिसे गोली लगने की बात सामने आई थी, उसने बताया कि वे पास के ही इलाके में रहते हैं और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया।
कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू
पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हमलावर कौन थे और फायरिंग की वजह क्या थी।