Encounter in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ बिलवार इलाके के कहोग गांव के पास जंगली क्षेत्र में हो रही है। सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी
सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही सुरक्षाबल जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ दोनों जारी हैं।
जैश के आतंकी के फंसे होने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद संगठन का एक आतंकी शामिल बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि जैश का कमांडर मावी इस इलाके में फंसा हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की तलाश में जुटी हैं।
कहोग गांव के पास जंगल बना मुठभेड़ का केंद्र
यह मुठभेड़ बिलवार के कहोग गांव के नजदीक स्थित घने जंगलों में हो रही है। कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में 2 से 3 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद से यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर खास ध्यान
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (IG) भीम सेन तुती ने बताया कि स्थानीय पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) कठुआ के कमाध नाले के जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
कठुआ में लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियां
बताया जा रहा है कि कठुआ जिले में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जनवरी 2026 से पहले, 7 और 8 जनवरी को भी इसी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था।
2025 में भी हुए थे कई एनकाउंटर
साल 2025 के दौरान भी कठुआ में कई बार आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है। मार्च 2025 में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को मार गिराया था। इन घटनाओं के बाद से सुरक्षा एजेंसियां इलाके में लगातार सतर्कता बरत रही हैं।