नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच में ट्रेड डील को लेकर जो बात होने वाली थी वो फिर से टल चुकी है। इसको लेकर अपडेट उस समय सामने आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर फिर नए टैरिफ की धमकी दे दी है। ईरान के साथ ट्रेड करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के राजदूत भारत पहुंचे थे उन्होने कहा था कि व्यापार समझौते पर अब मंगलवार को 13 जनवरी से फिर बात शुरु होगी परंतु अब सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते भारत-अमेरिका के बीच में कोई भी व्यापार संबंधित बातचीत निर्धारित नहीं हुई है।
अभी नहीं होगी दोनों देशों में बात
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने इन्फॉर्मिस्ट को बताया कि इस हफ्ते अमेरिका के साथ कोई भी व्यापार वार्ता नहीं होने वाली है। यह स्पष्टीकरण भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर के द्वारा भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर की गई टिप्पणी के बाद आया है। इस मामले से संबंधित अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय को वांशिगटन से ट्रेड डील पर आगे की बातचीत की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी का कहना था कि – मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि इस महीने में बात होगी या नहीं परंतु कम से कम इस हफ्ते तक तो कुछ भी निर्धारित नहीं है।
अमेरिकी राजदूत का भी आया बयान
सर्जियो गौर ने कहा था कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर दोनों पक्ष काफी गंभीर हैं। यह समझौते को अंतिम रुप देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है ऐसे में तरह के व्यापार समझौते को अंतिम रुप देना आसान नहीं है लेकिन दोनों पक्ष इसको पूरा करने में लगे हुए हैं। अमेरिकी राजदूत का कहना था कि लंबे समय से चली रही दो पक्षों की व्यापार बातचीत एक्टिव तौर पर चल रही है। अगले चरण की आधिकारिक बातचीत को लेकर मंगलवार 13 जनवरी से शुरु हो जाएगी।
व्यापार बातचीत में टैरिफ पर होगी बात
भारत के सामानों पर अमेरिकी बाजार में इस समय 50% टैरिफ लगा हुआ है। ऐसे में दोनों देशों के बीच में होने वाली बातचीत में यही अहम मुद्दा होगा। भारतीय वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल की ओर से पिछले महीने कहा गया था कि भारत-अमेरिका इसके संबंध में भारत की चिंताओं को दूर करने वाले एक आखिरी समझौते के काफी करीब है हालांकि उस दौरान उन्होंने इसके लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित करने पर इंकार कर दिया था।