जालंधर, ENS: पंजाब में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन उसके बावजूद बसंत पंचमी का पर्व सामने आते ही चाइना डोर की बिक्री फिर से शुरू हो गई है। वहीं आज राज नगर में घर में भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद होने को लेकर बंद घर मामले में कोर्ट से ऑर्डर लेकर ताले खोले।
इश दौरान घर के 2 कमरों में भारी मात्रा में चाइना डोर से भरे बोरे बरामद किए गए। दरअसल, पुलिस को अभी तक यह नहीं पता कि यह घर किसका है। कोर्ट से परमिशन मिलने पर एसीपी आदित्य खुद घर में दबिश देने पहुंचे। जहां घर में भारी मात्रा में बोरे बरामद किए गए। इस दौरान एसीपी ने खुद बोरों को फाड़कर गट्टू को लेकर जांच की गई।
एसीपी आतिश भाटिया ने कहा कि घर में भारी मात्रा में बोरे बरामद किए गए है। जिसके बाद बोरों की जब जांच की गई तो बोरे से चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए है। उन्होंने कहा कि इस मामले में घर मालिक की जांच करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस द्वारा देर रात ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है, जबकि उक्त व्यक्ति के नाम का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया।
एसीपी ने कहा कि घर में बने 2 कमरों में यह चाइना डोर बरामद की गई है। एसीपी ने कहा कि रोमी जोशी नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रोमी जोशी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तालाश में छापेमारी जारी है। वहीं अभी घर मालिक सतपाल भी यहां पर मौजूद नहीं है। वहीं क्वाटर में रही महिला ने बताया कि सतपाल नामक व्यक्ति का घर है। उन्होंने कहा कि जब से वह घर से आई तब से दोनों कमरों में ताला लगा हुआ है। महिला का कहना है कि उन्हें इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं पता है।