पंचकूलाः बरवाला क्षेत्र में सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को अचानक आवारा सांड ने टक्कर मार दी। इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।
आवारा सांड का कहरः व्यक्ति को हवा में उछाल कर जमीन पर प-टका#StrayBullAttack #PublicSafety #StreetIncident #InjuryAlert #PunjabNews #BreakingNews #CivicIssue #AnimalMenace #Encounternews #LatestUpdates pic.twitter.com/emegPZRgWG
— Encounter India (@Encounter_India) January 12, 2026
वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आवारा सांड द्वारा बेरहमी से बुजुर्ग पर हमला किया जाता है। बुजुर्ग सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़ा था। इस दौरान अचानक आवारा सांड सड़क पर आता है और बुजुर्ग को हवा में उछालकर सड़क पर पटक देता है। जिसके बाद बुजुर्ग घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा। घटना के बाद लोग मदद के आए और सांड को घटना स्थल से भगाया। वहीं बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।