ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के सीए प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सीए दीपक भारद्वाज ने प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सह संयोजकों तथा जिला के शीर्ष भाजपा नेतृत्व के साथ विस्तृत चर्चा एवं परामर्श के उपरांत जिला सीए प्रकोष्ठ के सह संयोजकों की घोषणा की है। गगरेट मंडल से सीए अमित शर्मा को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
वहीं ऊना मंडल से सीए नवनीत शर्मा, चिंतपूर्णी अपर मंडल से सीए सागर शर्मा, ऊना से सीए रविंद्र शर्मा तथा दौलतपुर चौक मंडल से सीए अमन राणा को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीए दीपक भारद्वाज ने बताया कि यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई। साथ ही कहा कि सीए प्रकोष्ठ पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को समाज के बुद्धिजीवी वर्ग तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।