ऊना/सुशील पंडित: दौलतपुर कॉलेज में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन खेल भावना और उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट चिंतपूर्णी के अध्यक्ष गौरव कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अपने संबोधन में गौरव कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए पथ-प्रदर्शक हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेल और राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का आह्वान किया।
गौरव कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट चिंतपूर्णी सदैव युवाओं, खेलों और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करता रहा है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल टूर्नामेंट के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।