अमृतसरः जिले में आप पार्टी के सरपंच जरमल सिंह के कत्ल मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 7 आरोपियों में से 2 छत्तीसगढ़ के रायपुर, 2 मोहाली और 3 तरनतारन से गिरफ्तार किए गए है। मामले की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। डीजीपी ने बताया कि रायपुर से पकड़े गए सुखराज सिंह निवासी तरनतारन और कर्मजीत सिंह निवासी गुरदासपुर ने ही सरपंच को गोली मारी थी।
जोबनजीत सिंह नाम के 2 आरोपियों को पकड़ा गया है। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरदीप सिंह पकड़े हैं। डीजीपी ने बताया कि रायपुर में पकड़े गए दोनों आरोपियों को वहां की लोकल कोर्ट में पेश कर 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। उन्हें बाई एयर पंजाब लाया जा रहा है। डीजीपी ने ये भी बताया कि विदेश बैठे हैंडलर ने यह मर्डर कराया था। गैंगस्टर प्रभ दासुवाल की सरपंच के साथ रंजिश थी।
उन्होंने कहा कि अगर कोई पंजाब में गोली चलाएगा तो पंजाब पुलिस उन्हें देश-विदेश में कहीं नहीं छोड़ेगी। बता दें कि तरनतारन क्षेत्र के रहने वाले सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वे अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस वारदात के बाद 2 शूटर छत्तीसगढ़ भाग गए थे, जो वहां के रायपुर शहर में अपने रिश्तेदारों के घर पर छिपे थे। रविवार को रायपुर और पंजाब पुलिस ने दोनों शूटरों को अरेस्ट किया था।
