कपूरथलाः पंजाब में होने वाले 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं आप पार्टी नेताओं को अभी से बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रही है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कंवर इकबाल सिंह को पंजाब सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पंजाब राज्य व्यापार आयोग में कपूरथला जिले का जिला अध्यक्ष पहले से नियुक्त किया गया है। इस पद के साथ-साथ उन्हें जिले में उत्पाद शुल्क एवं जीएसटी विभाग से जुड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं उन्हें इस विभाग का जिला चेयरमैन लगाया गया है ।
कंवर इकबाल सिंह न केवल राजनीति में सक्रिय हैं, बल्कि वे एक प्रख्यात पंजाबी शायर भी हैं। साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, उर्दू अकादमी पंजाब और पंजाब सरकार की पांच सदस्यीय सांस्कृतिक समिति में भी शामिल किया जा चुका है। विभिन्न मंचों पर उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
कपूरथला हल्के में उनकी नियुक्ति को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंवर इकबाल सिंह एक जमीन से जुड़े और सहज नेता हैं, जो लंबे समय से पार्टी और समाज के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते रहे हैं। लोगों को विश्वास है कि नई जिम्मेदारी के साथ वे जिले के व्यापारिक और राजस्व से जुड़े मामलों में बेहतर कार्य करेंगे और आम लोगों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाएंगे।