तरनतारन: जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिन जहां घर के बाहर से बाइक चोरी की घटना सामने आई थी, वहीं अब घर के सामने से जैन कार चोरी होने की घटना सामने आई है। जहां चोर घर के बाहर से कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना सिटी की पुलिस को दे दी है। मामले की जानकारी देते हुए नवदीप सिंह शैंटी ने बताया कि उन्होंने करीब 6 महीने पहले एक पुरानी जैन कार खरीदी थी और वह उक्त कार रेलवे रोड स्थित अपने घर के बाहर खड़ी करते थे।
उन्होंने कहा कि देर रात कार घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन अल सुबह तड़के करीब 3 बजे अनजान चोर उनकी कार नंबर PB18 H 3557 चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि आसपास की दुकानों के लगे सीसीटीवी कैमरों में कार ले जाते हुए फुटेज रिकॉर्ड हुई है, जिसे हासिल किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों का पता लगाकर उनकी कार बरामद करवाई जाए।