जालंधर, ENS: जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय हाइवे पर आलुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की सूचना मिली है, जिसमें किसी प्रकार की जानमाली हानि नहीं हुई। हादसे की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी टीम को राहगीर से सूचना मिली कि जालंधर से पठानकोट की ओर जा रही आलुओं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसे जहांगीर पुत्र अलमारी निवासी करतारपुर चला रहा था, किसी अनजान वाहन के साइड मारने से सड़क के बीचों-बीच पलट गई।
Highway पर हुआ हा*दसा, आलुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी#HighwayAccident #TractorTrolley #PotatoLoad#RoadSafety pic.twitter.com/6laX1qr3Nz
— Encounter India (@Encounter_India) January 12, 2026
इस दौरान ट्रॉली में रखी आलुओं की बोरीें सड़क पर बिखर गईं, मगर किसी जानमाल का नुकसान होने से हादसा टल गया। सड़क पर बिखरी आलुओं की बोरियों को ट्रॉली के मालिक द्वारा मज़दूरों की व्यवस्था करवाकर किसी दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड करवाया गया। इस हादसे के दौरान सड़क पर बिखरे आलुओं को सड़क सुरक्षा बल की टीम ने जेसीबी की मदद से किनारे करवा दिया, ताकि कोई अनचाही घटना न हो सके, उसके बाद सड़क साफ करवाई गई और यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया।