जालंधर, ENS: हरियाणा के मशहूर गोल्डन हट के राणा नगर कीर्तन के साथ जालंधर पहुंचे। दरअसल, समाना से “गुरु की वहीर” (पैदल यात्रा) एक धार्मिक और ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जोकि आज जालंधर पहुंचा है। जिसमें सिख श्रद्धालु समाना से अमृतसर तक गुरुओं के मार्ग पर पैदल चलकर जाएंगे। यह यात्रा गुरुओं के जीवन से जुड़ी यादों को ताजा करती है और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, हाल ही में ऐसी एक यात्रा जनवरी 2026 में शुरु हुई थी, जोकि 15 जनवरी को अमृतसर पहुंचेंगी।
इस नगर कीर्तन को लेकर राणा ने कहा कि भाई गुरजीत सिंह खालसा 15 महीने पूरे हो चुके है। वह 12 अक्टूबर 2024 से 400 फीट ऊंचे टावर पर बैठे हुए है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी ना हो और इसके लिए कानून बनाया जाए, इसी को लेकर वह टॉवर पर पिछले 15 महीनों से बैठे हुए है। राणा ने कहा कि यह नगर कीर्तन गुरु साहिब को लेकर ही निकाला जा रहा है।
राणा ने कहा कि जितने भी आज तक बेअदबी के मामले सामने आए है, उसके अधिकतर पंजाब से सामने आए है। शहीदों की धरती पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, लेकिन आज पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। इस दौरान राणा ने कहा कि आज भाई गुरजीत सिंह को 15 माह पूरे हो गए है, ऐसे में 15 मिनट के लिए उसके साथ मिलकर गुरु साहिब को लेकर नारा लगाने में लोग सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब सरकार के स्पोक्स पर्सन बलतेज पन्नू ने बेअदबी को लेकर जल्द कानून बनाने का आश्वासन दिया है। ऐसे में पंजाब से इस कानून की शुरुआत होने जा रही है। राणा ने कहा कि हमारे गुरुओं ने परिवार का बलिदान दे दिया है, लेकिन कानून बनाने को लेकर 3 सरकारें दावे कर चुकी है और अभी तक किसी ने कानून नहीं बनाया। हालांकि उम्मीद है कि आप सरकार जल्द इस पर कानून बनाएंगी।