ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल ऊना के बसदेहड़ा निवासी कशिश भारद्वाज ने वास्तुकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कशिश ने योजना एवम वास्तुकला विद्यालय, नई दिल्ली से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री विशिष्ट श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
कशिश भारद्वाज बसदेहड़ा गांव के राजेश भारद्वाज की सुपुत्री हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में आयोजित जेईई (मेन) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के शीर्ष छात्रों में स्थान प्राप्त किया था, जिसके आधार पर उन्हें भारत के प्रतिष्ठित वास्तुकला संस्थानों में से एक में प्रवेश मिला।
कशिश की इस उपलब्धि को लेकर परिवार व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनके पिता राजेश भारद्वाज कुवैत में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त किया, वहीं उनकी माता डॉ. राधिका भारद्वाज, जो वर्तमान में कुवैत स्थित एक प्रतिष्ठित अमेरिकन विश्वविद्यालय के कुवैत कैंपस में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत हैं, ने इसे कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम बताया।
कशिश भारद्वाज ने बताया कि उनका लक्ष्य वास्तुकला के क्षेत्र में और अधिक विशेषज्ञता हासिल करना है। इसके लिए उन्होंने जर्मनी स्थित एक विश्वविख्यात विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री के लिए आवश्यक ऑनलाइन औपचारिकताएं सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं। संभावना है कि वह फरवरी माह में जर्मनी जाकर उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश लेंगी। अपनी सफलता के लिए वह अपने दादा पूर्व विधायक ओ पी रत्न के आशीर्वाद व मार्गदर्शन को मूल प्रेरणा मानती है। वही इसके लिए वह कड़ी मेहनत, अपने माता-पिता,शिक्षकों व परिजनों की शुभकामनाओं व मार्गदर्शन को श्रेय देती है। उसका सपना इसके उपरांत सिविल सेवा की परीक्षा उतीर्ण करना है।
क्षेत्र के शिक्षाविदों, समाजसेवियों व परिजनों ने कशिश की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।