लुधियानाः शहर के बाबा थान सिंह चौक के नजदीक शनिवार दोपहर को पेमेंट को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है। 2 युवकों ने एक दुकान पर धावा बोल दिया जिसमें दुकान संचालक सहित 2 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक के सिर पर गंभीर चोट आने से करीब 12 टांके लगे हैं।
जानकारी देते पीड़ित सोनू ने बताया कि उनकी सिमरन क्लैशन के नाम से दुकान है। बीती दोपहर में 2 नौजवान दुकान पर आए और पेमेंट की मांग करने लगे। सोनू के अनुसार उनमें से एक युवक नशे की हालत में था। पीड़ित ने उन्हें बताया कि दूसरा भाई दुकान पर नहीं है, थोड़ी देर में आ जाना। इसपर वे गाली गलौज करने लगे और एक ने सोनू के थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। दुकानदार के फोन करने पर मालिक भी मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक युवकों ने दुकान पर ईंटें मारनी शुरू कर दीं। आरोप है कि आरोपियों ने गल्ले से भी पैसे निकालने की कोशिश की।
मारपीट के दौरान साहिल नाम का युवक लड़ाई छुड़ाने आया था उसके सिर पर ईंट लग गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसे 12 टांके लगाए। दूसरा घायल सिमरन जो पीड़ित सोनू के साथ दुकान पर मौजूद था उसे भी सिर में चोट आई और 5 टांके लगे। तीसरा घायल उन्हीं हमलावरों में से एक बताया जा रहा है।
उधर, थाना नं. 3 के ASI महिंदर लाल ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। मामला पैसे के लेन-देन को लेकर बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
