जालंधर, ENS: गुरु नानक पुरा में तेज रफ्तार आर्मी के कर्मी ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस उसे थाने के लिए गाड़ी में बिठाने के लिए ले जा रही थी तो कार चालक पुलिस की हिरासत से भाग गया। जिसके बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम ने फरार आर्मी कर्मी को पकड़ने लिये तुरंत आसपास के सभी पीसीआर में मामले की सूचना दे दी। वहीं, साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान का दो दिन का दौरा था। लेकिन आज अचानक उनका दौरा रद्द हो गया।
जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था। वहीं इस दौरे को लेकर CM Security में तैनात पुलिस मिलाजिम व लोकल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को बाईपास हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।
ये था मामला
कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। हालांकि घटना के दौरान गली में खेल रहे बच्चे सहित इलाका निवासी बाल बाल बच गए। जिसके बाद लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर कार चालक को बाहर निकाला और घटना की सूचना रामामंडी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस उसे थाने के लिए गाड़ी में बिठाने के लिए ले जा रही थी तो कार चालक पुलिस की हिरासत से भाग गया। हैरानी की बात यह है कि थाने की पुलिस ने पुलिस गाड़ी में एक ही कर्मी को घटना स्थल पर भेज दिया। जिसके बाद कार चालक पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया।