जालंधर, ENS: शहर के देवी तालाब मंदिर के बाहर 3 चोर नगर निगम कर्मी का बाइक चोरी कर फरार हो गए और चोरी की वारदात मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोरी का पता बाइक मालिक को मंदिर से माथा टेक बाहर निकलने के दौरान चला, जिसकी शिकायत बाइक मालिक किशनपुरा के रहने वाले जय सोंधी ने थाना आठ की पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
किशनपुरा के रहने वाले जय सोंधी की ने बताया कि वह नगर निगम में सीवर मैन के पंद पर आउटसोर्स पर काम करता है। उसने कहा कि उसका छोटा भाई देवता मंदिर में माथा टेकने के लिए 5.30 बजे गया था।
10 मिनट बाद वह मंदिर से बाहर निकला तो उसकी बाइक नहीं थी, जिसके बाद उसने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो तीन युवक बाइक पर आकर पार्किंग में खड़ी होती दिखाई दिए और चंद सेकेंडों में एक युवक ने बाइक का लाक खोल उसे लेकर फरार हो गया, जिसकी शिकायत उसने थाना आठ की पुलिस को दी और पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।