जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं चोरी का ताजा मामला मॉडल टाउन इलाके से सामने आया है। जहां मॉडल टाउन में चाचे वाली गली में स्थित रिधिमा कलेक्शन की दुकान में ग्राहक बनकर आई 2 महिलाएं नगदी लेकर फरार हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का उस समय पता चला जब एक ग्राहक के पर्स से नगदी गायब होने के लेकर दुकान में हंगामा होना शुरू हो गया। दरअसल, दुकान में ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने का दोनों महिलाओं ने फायदा उठाया।
इस दौरान दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि पीले और नीले सूट में आई 2 महिलाएं ग्राहक के पर्स से नगदी लेकर फरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 35 हजार की नगदी लेकर महिलाएं फरार हो गई। घटना की सूचना थाना 6 की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। दुकानदार द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी करके दोनों महिलाओं को पकड़ने के लिए लोगों से अपील की है।