पठानकोटः पंजाब बीजेपी एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट (कार्यकारी प्रधान) अश्वनी शर्मा की तरफ से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर बीते दिन एक बयान जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने पंजाब के गुरुओं पर गलत कमेंट किया है। जिसकी वह निंदा करती हैं।
ऐसे में आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया और आज पंजाब बीजेपी एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट अश्वनी शर्मा का घर घेरा गया और घर के बाहर प्रोटेस्ट भी किया गया। इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि बीजेपी लोगों में कन्फ्यूजन फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोशिश है कि वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला जाए और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जाए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे में आम आदमी पार्टी की लीडरशिप को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर वर्कर अपनी लीडरशिप के साथ है और जब भी उनके खिलाफ कोई झूठा प्रोपेगैंडा किया जाएगा, आम आदमी पार्टी इसी तरह बीजेपी को घेरेगी।