चंडीगढ़: पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब ऑर्गेनिक और पौष्टिक मिड-डे मील मिलेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के 5,073 सरकारी स्कूलों में ‘पौष्टिक बगीचे’ स्थापित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को ताज़ी, शुद्ध और कीटनाशक-मुक्त सब्जियां व फल उपलब्ध कराना और कुपोषण की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटना है।
यह परियोजना पंजाब स्टेट फूड आयोग के दिशा-निर्देशों पर आधारित है, जिसके तहत स्कूलों की अतिरिक्त और अनुपयोगी पड़ी जमीन को कृषि, बागवानी और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से हर्बल व फ्रूट गार्डन में बदला जाएगा। इन बगीचों से प्राप्त उपज का उपयोग सीधे मिड-डे मील में किया जाएगा, जिससे भोजन की गुणवत्ता में स्थायी सुधार होगा।

सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी, बल्कि उन्हें बचपन से ही खेती, पोषण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी करेगी। योजना के तहत 1,100 आंगनवाड़ी केंद्रों को भी शामिल किया गया है। मान सरकार की यह पहल शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और पर्यावरण को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और एक स्वस्थ व सशक्त पंजाब की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
