चंडीगढ़। शहर के मनीमाजरा मोटर मार्केट में खड़ी कार से लाश मिलने का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि मनीमाजरा स्थित मोटर मार्केट में रिपेयरिंग के लिए कार आई थी। जिसमें पिछली सीट पर मैकेनिक की लाश मिली है। जैसे ही इसकी खबर लोगों को मिली वैसे ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, इस घटना बारे तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले संबंधी छानबीन में जुट गई।
कार से शराब की बोतल बरामद
मनीमाजरा स्थित मोटर मार्केट में खड़ी कार के अंदर व्यक्ति की डेडबॉडी मिली। लाश कार की पिछली सीट पर थी। साथ में शराब की बोतल भी पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मोटर मार्केट में लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
दुकान के बाहर खड़ी थी कार
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 स्थित अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मनीमाजरा पुलिस के अनुसार, जिस कार में लाश मिली है, वह गाड़ी ठीक करवाने के लिए मोटर मार्केट में आई हुई थी और काफी समय से दुकान के बाहर खड़ी थी।
मृतक की ये हुई पहचान
मरने वाले की पहचान संतलाल (35) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और उसकी मनीमाजरा मोटर मार्केट में मैकेनिक की दुकान है। कई बरसों से वह यहां काम कर रहा था। पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी है।
जांच में जुटी पुलिस टीम
सूचना मिलते ही मनीमाजरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटा रही है।