लुधियानाः थाना लाडोवाल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान स्पेशल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह देहल के नेतृत्व में शराब तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश सिंह निवासी गांव जातो का वेहड़ा, तहसील सेवड़ा, थाना बाखासर, जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी गैस के 6 सिलेंडरों में शराब की पेटियां छिपाकर लेकर जा रहा था। पुलिस ने तालाशी के दौरान गैस सिलेंडरों से शराब की 131 पेटियां बरामद की है।
मिली जानकारी मुताबिक स्पेशल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह देहल के नेतृत्व में थाना लाडोवाल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर (नंबर GJ 39 T 1951) को रोका गया। जांच के दौरान बिना कागजात के भारी मात्रा में अवैध शराब और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस टीम को मैकडॉवेल्स नंबर 1 ओरिजिनल व्हिस्की की 74 पेटियां, पंजाब चीयर्स XXX रम की 31 पेटियां, पंजाब चीयर्स XXX रम के 17 पेटी पव्वे, 180 लीटर बिना मार्का की शराब, इंडेन कंपनी के 6 बड़े गैस सिलेंडर बरामद हुए।
आरोपी के खिलाफ थाना लाडोवाल, लुधियाना में आबकारी एक्ट की धाराओं 61, 78(1), 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आबकारी एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 2 राजस्थान और 2 गुजरात में दर्ज हैं।