उधर, ACP अभिनव ने किए चौकाने वाले खुलासे
अमृतसरः पंजाब में अपराधिक घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती दिख रही हैं। ताज़ा मामला फ्लावर स्कूल के पास दिनदिहाड़े सोना लूटने का सामने आया है। जहां अंतरयामी कॉलोनी के निवासी सुनार मुख्तियार सिंह को फ्लावर स्कूल के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने घेरकर किरपाण से जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने लगभग 425 ग्राम सोना छीनकर लुटेरे फरार हो गए। सोने की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मुख्तियार सिंह सुबह करीब 12 बजे अपने घर से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान की ओर जा रहे थे।
इस दौरान पहले से रची गई साजिश के तहत एक कार और मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उनका पीछा किया। मौके पर करीब 12 से 14 हमलावर किरपाण से लैस थे, जिन्होंने सुनार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में बूटा सिंह को टांगों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल कराया गया है। परिजन और परिचित कह रहे हैं कि पिछले एक महीने से सुनार को फिरौती और धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिसकी शिकायत थाना में भी दर्ज करवाई गई थी।
मीडिया से बातचीत में प्रदीप सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना साफ नजर आ रही है और यह हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध था। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले में लगातार पुलिस से बातचीत की गई लेकिन उन्होंने अभी बयान देने से इनकार कर दिया। जब अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से इस मामले पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला पुरानी रंजिश से संबंधित है और वे अभी इसकी जांच कर रहे हैं तथा जांच के बाद मीडिया को अपडेट दिया जाएगा।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर ACP अभिनव ने किए चौकाने वाला खुलासा किया है। एसीपी ने बताया कि पुरानी रंजिश का मामला है। दरअसल, आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बाइक पर जा रहे मुख्तियार सिंह पर कार सवार नौजवानों ने तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्तियार सिंह का अमजीत सिंह और विक्की कंडा के साथ पहले भी विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों में बाजार के कारोबारियों में मिलकर राजीनामा करवा दिया था। आज सुबह मुख्तियार सिंह जब बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी विक्की और अमरजीत ने साथियों के साथ मिलकर मुख्तियार सिंह की बाइक को हिट किया। बाइक से मुख्तियार सिंह के गिरने पर हमलावारों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में घायल मुख्तियार सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित के परिजनों के बयानों पर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।