बलरामपुरः जिले में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से 6वीं के छात्र की मौत का मामला सामने आया है। खाना खाने के दौरान छात्र स्कूल परिसर स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पेशाब करने गया था, तभी उस पर छज्जा गिर गया। मृतक की पहचान आलोक कुमार देवांगन (12) के रूप में हुई है, जो शारदापुर गांव का निवासी था। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, आलोक माध्यमिक शाला खुटहन में पढ़ता था। उसके पिता रमेश देवांगन मजदूरी करते हैं। वीरवार को आलोक स्कूल में खाना खाने के बाद अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्र खेलते-खेलते स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे आलोक भी वहां चला गया।
इसी दौरान उसे पेशाब लगी और वह छज्जे के नीचे खड़ा होकर पेशाब करने लगा। तभी अचानक निर्माणाधीन भवन का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर आलोक दब गया। आलोक की आवाज सुनकर टीचर मौके पर पहुंचे। उन्होंने छज्जा हटाया और आलोक को फौरन पास के अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने घटना को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में लापरवाही बरतने पर हेडमास्टर ममता गुप्ता को निलंबित कर दिया गया और 3 शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।