बहादुरगढ़ः हरियाणा के बहादुरगढ़ में ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने निशाना बनाया। देर रात 6 चोर दुकान के शटर तोड़कर दुकान से लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकान में मास्क और गलब्स पहने हुए चोर घुसे। चोर किसी नुकीली चीज से ताला तोड़कर अंदर घुस गए। सभी जैकेट, फेस पर मास्क और ग्लव्ज पहने हुए थे। शोरूम के अंदर पहले एक चोर घुसा। वो सीधे काउंटर के पास गया और उसमें रखे रुपए को निकालने लगा।
बाकी के चोर सोने-चांदी की ज्वेलरी चुराने लगे। सारा सामान एक-एक कर बैग में भर लिया। हैरानी की बात यह है कि घटना को अंजाम देने से पहले आसपास के घरों के बाहर से गेट बंद कर दिए। चोरों ने लोहे की नुकीली चीज से शोरूम का ताला तोड़ा। इसके बाद अलग-अलग होकर अंदर एंट्री ली। शोरूम ऑनर का कहना है कि आरोपी करीब 3 किलो चांदी और कुछ सोने की ज्वेलरी ले गए। हांलाकि, अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं चोरों की आहट सुनकर लोगों ने छतों पर चढ़कर उनके ऊपर पथराव कर दिया।
इसके बाद चोर मौके से भाग गए। इसकी सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। बहादुरगढ़ लाइन पार थाना एसएचओ धर्मेंद्र का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। देर रात से पुलिस वारदात को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। अभी कितने की चोरी हुई है, इस बात को लेकर जांच की जा रही है।