मोहालीः इन दिनों पढ़ रही धुंध और ठंड के चलते ट्रैफिक रुल्स फोलो करना बहुत जरूरी हो गया है। वहीं पुलिस भी लोगों को ट्रैफिक रुल्स समझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पंजाब में हर साल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक ट्रैफिक पखवाड़ा मनाया जाता है।
इस दौरान पुलिस जहां लोगों के चालान काटने के साथ-साथ उन्हें कानून के बारे में भी बताया जाता है और यह भी बताया जाता है कि कानून का पालन कैसे करें, क्योंकि आपकी जिंदगी सिर्फ आपकी नहीं है, आपके घर में आपके परिवार वाले भी आपका इंतजार कर रहे हैं, उनकी जिंदगी भी आप में है। जहां आप कानून तोड़कर भारी जुर्माना भरते हैं, वहीं अपना समय भी बर्बाद करते हैं।
इसी कड़ी में आज जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज मनफूल सिंह ने एक अनोखी पहल करते हुए लोगों को गानों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। इस रचनात्मक प्रयास के जरिए उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जैसे जरूरी नियमों को सरल और प्रभावशाली अंदाज में लोगों तक पहुंचाया।
ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को लोगों ने सराहा और बड़ी संख्या में राहगीरों व वाहन चालकों ने नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस तरह के जागरूकता अभियान सड़क हादसों में कमी लाने में अहम भूमिका निभाते हैं।