जालंधर, ENS: विदेश में रोजी-रोटी की तलाश में गए जालंधर के गोराया के रहने वाले मनदीप सिंह की कुछ दिन पहले मौत की खबर रूसी अधिकारियों ने भेजी थी। कुछ दिन पहले ही मनदीप का शव गोराया पहुंचा था। परिवार ने आरोप लगाए कि मनदीप सिंह को रूस की सेना में जबरदस्ती भर्ती किया गया था और वह यूक्रेन से जंग में वह शहीद हो गया। परिजनों ने अभी तक उनके अंत्येष्टि (संस्कार) के बारे में कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की है। परिवार का कहना है कि जब तक सरकार और केंद्र सरकार उन्हें न्याय नहीं देतीं, तब तक वे मनदीप का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
साथ ही मनदीप के भाई जगदीप ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके भाई को शहीद का दर्जा दिया जाए, क्योंकि उनके भाई के शव के साथ सेना की वर्दी और बैच भी आया है जो रूस की फ़ौज का प्रतीत होता है। दूसरी ओर मनदीप के शहीद होने पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश मनदीप सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां मनदीप के भाई जगदीप ने कहा कि नेता शोक व्यक्त करने आ तो रहे हैं, लेकिन बातें करके वापस जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें न्याय मिलता हुआ नहीं दिख रहा।
इसी कड़ी में कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल और पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग, मनदीप कुमार के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। भूपेश बघेल और राजा वडिंग ने परिवार को ढांढस बंधाया और पंजाब सरकार से मनदीप के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में सरकार को पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि मनदीप के माता-पिता को सरकारी पेंशन दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, ताकि परिवार को भविष्य में सहारा मिल सके। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से भी इस मामले में गंभीरता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को रूस सरकार से बातचीत कर वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी और सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए।
भूपेश बघेल और राजा वडिंग ने आरोप लगाया कि फर्जी ट्रैवल एजेंट भारतीय युवाओं को नौकरी का झांसा देकर रूस भेज रहे हैं और बाद में उन्हें रूस-यूक्रेन जंग में झोंक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर जालसाजी का मामला है और ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।
