होशियारपुर। जिले से एक विवाहिता महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान अनुराधा (35) गांव सैदौ पट्टी के रूप में हुई है। वहीं, मृतिका के परिजनों ने सुसारलियों पर हत्या का आरोप लगया है। जानकारी देते हुए महिला के भाई ने बताया कि उसे उनके परिजनों का फोन आया कि घर आओ, तुम्हारी बहन आत्महत्या करने वाली है। जब भाई घर गया तो अनुराधा लटकी हुई मिली।
भाई ने बताया कि जब वह वहां पहुंचा तो उसकी बहन की लाश फंदे से लटकी थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो उसकी बहन को उसके ससुराल वाले मारकर लटका गए हों। उन्होंने बताया कि महिला को उसका ससुराल—सास और पति—काफी लंबे समय से तंग कर रहे थे।
महिला ने सरकारी नौकरी के लिए पेपर भी दिए थे। वहीं, पति की मां ने कहा कि हमारे घर में लड़कियां काम नहीं करतीं, इसलिए वह नौकरी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि उसे मानसिक रूप से लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके बारे में लड़की ने कई बार अपने माता-पिता को बताया था। आखिरकार तंग आकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
घटना बारे चब्बेवाल पुलिस स्टेशन के कर्मचारी दलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें कल सुबह खबर मिली थी कि गांव सैदो पट्टी में एक महिला ने फांसी लगा ली है। उसने अपनी जान दे दी है। इस बारे में उन्होंने आज पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी है और महिला के भाई के बयानों पर FIR दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।