ऊना/ सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में वीरवार को विधायक सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में ऊना विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री तथा विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं महामंत्री की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, मोर्चों व प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी गठन की प्रगति की समीक्षा और आगामी पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देना रहा। बैठक के दौरान बूथ स्तर पर गठित की जा रही मोर्चों और प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी को लेकर फीडबैक लिया गया।
विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से लगभग सभी बूथों पर पार्टी सहित विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी का गठन हो चुका है। केवल 5 से 7 प्रतिशत बूथ ऐसे हैं, जहां अभी कमेटियों का गठन शेष है। इन बूथों को लेकर अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है और शीघ्र ही इस प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा। विधायक सत्ती ने जानकारी दी कि 11 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में 12:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बैठक के दौरान पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। विधायक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करते हुए पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
