पटियालाः जिले के घलौड़ी गेट स्थित श्मशानघाट में अस्थियां गायब होने को लेकर परिवार द्वारा हंगामा किया गया। इस मामले को लेकर परिवार द्वारा प्रबंधकों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे व्यक्ति शक्ति ने बताया कि उन्होंने बीते रविवार को श्मशानघाट में अपने पिता का संस्कार किया था। आज जब बीते दिन अस्थियां चुगने के लिए श्मशानघाट में पहुंचे तो अस्थियां व राख बिखरी पड़ी थी। शक्ति ने बताया कि श्मशानघाट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सही नहीं है।
जिस जगह संस्कार किया गया है, वहां की वीडियो ही नहीं है। उन्होंने बताया कि श्मशानघाट प्रबंधक इस मामले का जिम्मेदार आसपास घूम रहे कुत्तों को बता रहे हैं। शक्ति ने आरोप लगाया कि श्मशानघाट से अस्थियां गायब होने का यह दूसरा मामला है। बावजूद इसके प्रबंधक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अस्थियां और राख तक पूरी नहीं थी। शक्ति ने शक जताया कि अस्थियों के साथ किसी न किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड की गई है। यह किसी तांत्रिक क्रिया के लिए भी किए जाने की उन्होंने आशंका जताई है।
हालांकि इस मामले को लेकर प्रबंधकों का कहना है कि श्मशानघाट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और रात के समय गेट बंद रहता है, इसलिए यहां कोई भी व्यक्ति अंदर तक नहीं आ सकता। बहरहाल श्मशानघाट से चितास्थलों से अस्थियां गायब होने के मामले लगातार सामने आने से नया विवाद पनप गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले बीते रविवार को अस्थियां गायब हुई थी तो उस समय तांत्रिक क्रिया का शक जताया गया था।
उधर, इस बारे में मेयर कुंदन गोगिया ने कहा कि श्मशानघाट से अस्थियों से छेड़छाड़ वाला कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि राख हलकी गर्म होने के कारण आसपास घूमने वाले डाग्स इन दिनों सर्दियां होने के कारण वहां आकर बैठ जाते है और वही राख को बिखेर देते हैं। श्मशानघाट के निकट इलाके से निगम टीम ने दस के करीब डाग्स को पकड़ा भी है। इसके अलावा अब अगले समय के दौरान अस्थियों पर लोहे की एक जाली रखकर उन्हें ढांप कर रखा जाएगा।