दिनेश ने आगे कहा कि उसे कुछ देर पहले फोन आया था कि रोहित की मौत हो गई है। जब वह फैक्ट्री में पहुंचा, तो बॉडी और फर्श पर खून ही खून था। दिनेश ने आरोप लगाया कि यह कोई नैचुरल मौत नहीं है। मृतक के साथ फैक्ट्री के मालिक या किसी स्टाफ ने कुछ किया है। जिसकी जांच होने पर सच सामने आ सकता है।
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना सलीम टाबरी के ASI प्रेम चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि Nagesh Hosiery मे एक युवक की बॉडी पड़ी है। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक रोहित की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
उधर इस मामले में जब Nagesh Hosiery के संचालक से संपर्क किया, तो उसने कहा कि उसके चार यूनिट है। इस घटना की उसे जानकारी नहीं है।
