लुधियानाः जिले के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब के माथा टेकने आए नौजवान का गुरुद्वारा साहिब के बाहर से बाइक चोरी करके भाग रहे नौजवान को लोगों ने काबू कर लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर छित्तर परेड की। नौजवान की तालाशी के दौरान जेब से 3 बाइक की आरसी बरामद हुई है। काबू किए गए नौजवान की पहचान दविंदर सिंह का बेटा निवासी बस्ती जोधेवाल के रूप में हुई है। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी भी गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी और वह गर्भवती है।
आरोपी बाइक की लॉक तोड़कर बाइक को गली में ले गया। इस दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने बाइक भी चोरी की थी। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का कहना हैकि वह पहलवानी करता था और गुरदासपुर का रहने वाला है, लेकिन यहां वह बस्ती जोधेवाल में रह रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले जाया जा रहा है।
आरोपी से पूछताछ में अन्य बरामद की गई बाइकों की आरसी और एक ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछताछ की जाएगी। वहीं पीड़ित ने बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आया था। इस दौरान उसने देखा कि गुरुद्वारा साहिब के बाहर से उसका बाइक गायब है और लोगों ने चोर को गुरुद्वारा साहिब के पास गली से काबू किया है। जबकि घटना के दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया।