इस मामले में अब तक 16 नामजद, 2 गिरफ्तार
अमृतसरः श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के मामले में गिरफ्तार किए गए सतिंदर सिंह कोहली का पुलिस रिमांड खत्म होने पर आज फिर से माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अदालत ने पुलिस की अर्जी पर एसएस कोहली के 5 दिनों का रिमांड पर भेजने का आदेश जारी किया है। ऐसे में अब कोहली को सोमवार फिर अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में अब तक 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है, जिनमें से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है। सतिंदर सिंह कोहली को पहले मोहाली से गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के गबन और बेअदबी मामले में SGPC के पूर्व आंतरिक ऑडिटर और सुखबीर बादल के करीबी सतिंदर सिंह कोहली का पहले पुलिस ने 6 दिन की पुलिस डिमांड पर हासिल किया था। गौर हो कि यह मामला 2020 से चर्चा में है, जब अकाल तख्त द्वारा गठित जांच समिति ने उनकी लापरवाही पकड़ी थी।
हाल ही में पंजाब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी। इसको लेकर सीएम भगवंत मान ने भी एसजीपीसी पर सवाल उठाए थे। एसएस कोहली एंड एसोसिएट्स फर्म को 2009 में एसजीपीसी ने आंतरिक ऑडिट, खातों के कंप्यूटरीकरण और नियंत्रण प्रणाली के लिए 3.5 लाख रुपए मासिक भुगतान किया जा रहा था। कोहली को सुखबीर सिंह बादल का करीबी चार्टर्ड अकाउंटेंट माना जाता है, जो उनके निजी और SGPC खातों को संभालते रहे।
2003 में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बादल परिवार के काले धन को सफेद करने के आरोप में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। वहीं इस मामले को लेकर आप पार्टी के महासचिव बलतेज पन्नू ने कहा कि हाईकोर्ट ने जब पिछले दिनों उस याचिका का निपटारा किया, जो कि 328 पावन स्वरूपों की गुमशुदगी को लेकर दर्ज की गई थी, उस समय अदालत ने कहा था कि इस मामले की इन्वेस्टिगेशन की जाए। उसके बाद पंजाब पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एक एसआईटी का गठन किया गया था।