अमृतसरः जिले के टहल्ली चौक स्थित कित्तियां वाले बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुरम्मत अधीन एक 4 मंजिला इमारत अचानक ही ढह गई। हादसा इतना भयानक था कि लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक, इमारत के अंदर मुरम्मत और बनावट का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक इमारत का बड़ा भाग गिर पड़ाया, जिससे अंदर काम कर रहे रहिम मिस्तरी और एक मजदूर हादसे का शिकार हो गए। हादसे के तुरंत बाद रहिम मिस्तरी को जख्मी हालत में अस्पताल भेज दिया गया, जबकि एक मजदूर मलबे के नीचे बुरी तरह फंस गया।
घटना की सूचना मिलने ही इलाके वासियों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी। थाना बी डिवीजन की पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। इलाके वासियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद फंसे हुए मजदूर को सुरक्षित तरीके से मलबे में से बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के बाद मजदूर को भी इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा मौके पर आसपास एरिया को सील कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इमारत गिरने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
थाना बी डिवीजन के एसएचओ ने मीडिया को बताया कि टाहली वाला चौक के पास एक 4 मंजिला बिल्डिंग का काम चल रहा था, जो अचानक ही ढह गई। अंदर काम कर रहे घायल हुए रहिम मिस्तरी को पहले ही अस्पताल भेज दिया गया था। वहीं एक मजदूर मलबे में फंसा हुआ था, जिसे करीब डेढ़ घंटे बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर के बाहर निकाल लिया गया। दोनों की हालत ठीक है। बिल्डिंग गिरने के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।