जालंधर, ENS: अगर आप भी जालंधर से लुधियाना की ओर जा रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, जालंधर-लुधियाना हाईवे पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है। इस लंबे जाम में काफी समय से गाड़ियां फंसी हुई है। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लाइन खुली हुई है, जबकि दूसरी लाइन में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
इस लंबे जाम में काफी समय से लोग परेशान हो रहे है। हाईवे पर जाम से निकलने के लिए 3-3 लाइनें गाड़ियों की लगी हुई है। हैरानी की बात यह है कि इतना लंबा जाम लगा हुआ है, लेकिन कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी जाम को खुलवाने के लिए वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है।