होशियारपुरः पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आप पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी के हलका इंचार्ज और वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी के हलका इंचार्ज और वरिष्ठ नेता हरमिंदर सिंह संधू ने सोशल मीडिया के जरिए पर पोस्ट साझा कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

बता दें कि हरमिंदर सिंह संधू चब्बेवाल सीट से विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतरे थे। हालांकि डॉक्टर राज कुमार ने विधानसभा चुनावों में उन्हें हराकर जीत हासिल की थी। बताया जा रहा है कि संधू आज किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं।