English में भी हो रहे प्रवचन, पहुंच रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अमृतसरः सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर पूरी दुनियां में नगर कीर्तन और पाठ के कार्यक्रम चल रहे हैं। लोग उत्साह से धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। वहीं बीते दिनों अकाल तख्त साहिब से भाई हरिंदर सिंह खालसा पर प्रवचन पर लगी रोक लगा दी गई थी जो अब अकाल तख्त साहिब की ओर से हटा दी है। अब भाई हरिंदर खालसा अलग-अलग देशों में बड़े पैमाने पर धार्मिक कार्यक्रम करते दिख रहे हैं।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर विदेश में संगत को गुरु से जोड़ते हुए कथा, विचार और कीर्तन से आनंदित किया जा रहा है। विदेश में रहने वाली नई पीढ़ी, जो पंजाबी पढ़ या समझ नहीं पाती, उसे ध्यान में रखते हुए भाई हरिंदर सिंह खालसा इंग्लिश में भी गुरबानी का मतलब समझा रहे हैं, ताकि बच्चों और युवाओं को सिख धर्म से जोड़ा जा सके।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर भाई हरिंदर सिंह खालसा (UK) पर प्रवचन करने पर बैन लगाया गया था, जिसे 8 दिसंबर 2025 को पांचों सिंह साहिबों की मीटिंग में सोच-विचार के बाद हटा दिया गया था। इस फैसले के बाद भाई खालसा अब अलग-अलग देशों में पंजाबी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में प्रवचन करते नजर आ रहे हैं।
थाईलैंड में हुए धार्मिक कार्यक्रम के बाद भाई हरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत है कि देश-विदेश में रहने वाली नई पीढ़ी को गुरुओं और उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया जाए। इसी मकसद से कथा, कीर्तन और गुरबानी के मतलब भी इंग्लिश में समझाए जा रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब की दी गई सेवा पूरी होने के बाद अब अलग-अलग देशों में बड़े लेवल पर धार्मिक प्रोग्राम शुरू हो गए हैं, जहां लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगत ने प्रोग्रामों को काफी प्यार दिया है और अब वह साहिबजादों की याद में भी कार्यक्रम करने के लिए थाइलैंड जा रहे हैं, जहां लोगों को गुरु की बाणी से जोड़ेंगे।