अमृतसरः जिले के थाना अजनाला की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने के मामले में पंजाब के मशहूर गायक रम्मी रंधावा के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह जानकारी डीएसपी अजनाला गुरबिंदर सिंह औलख और थाना प्रभारी एसएचओ इंस्पेक्टर हिमांशु भगत ने दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रम्मी रंधावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले की जांच की और इसे कानून का उल्लंघन मानते हुए तुरंत कार्रवाई की।
डीएसपी अजनाला गुरबिंदर सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज में गलत संदेश देती हैं और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती हैं। वहीं, एसएचओ इंस्पेक्टर हिमांशु भगत ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है और जो भी व्यक्ति हथियारों की नुमाइश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।