भाजपा उपाध्यक्ष ने हिम चंडीगढ़ न्यू टाऊनशीप प्रोजेक्ट केखिलाफ जताया विरोध
बद्दी/सचिन बैंसल:भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुरमैल चौधरी ने कहा कि हिमाचल सरकार की ओर से लाया गया हिम चंडीगढ़ न्यू टाऊन शीप प्रोजेक्ट सरासर गलत है। सरकार की ओर से चिहिंत किया गया स्थान इसके लिए सही नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरिपुर संडोली पंचायत के साथ लगते ही ट्रीट मेंट प्लांट की गंदगी चारों ओर फैलती है जिसके चलते यहां पर कोई भी शहर बसाना उचित नहीं है। अगर सरकार बद्दी का विकास करना चाहती है तो बद्दी में बनी पहले सोसायटियों का सुधार किया जाएगा। इन सोसायटियों को मूल भूत सुविधाएं दी जाए।
उन्होंने कहा कि बद्दी के चक्कां रोड़ पर स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट तो बसा दिया है, लेकिन उसके आसपास को झुगी झोंपड़ियां व अपार्टमेंट तक जाने वाली सड़क की हालत काफी खस्ता है। सरकार पहले ही हिमुडा की कालोनियों को बद्दी व बरोटीवाला में बना चुकी है। लेकिन आज भी उनमें रहने वाले लोग परेशान है। और मधाला में आधे से ज्यादा कालोनी खाली पड़ी है। जो वर्तमाम में नशे का अड्ढा बनी हुई है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस फैसले को वापस ले। अन्यथा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।