हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हैरान जनक मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार के बैग से चांदी के टुकड़े गिर गए। इस मामले को लेकर बाइक चालक को पता नहीं चला और वह घटना स्थल से चला गया। लेकिन युवक को जब तक इसका पता चला, तब तक लोग चांदी लेकर फरार हो गए। वहीं लोगों की हाईवे की सड़क पर चांदी गिरने को लेकर नजर पड़ी। जिसके बाद हाईवे पर लोगों में चांदी लूटने की होड़ मच गई। इस दौरान राहगीर अपनी जान की परवाह किए बगैर गाड़ियों को खड़ी करके चांदी बीनने लगे।
लोगों में हाईवे पर चांदी लूटने की मची अफरा-तफरी में करीब 30 मिनट तक 1 किलोमीटर लंबा जाम गया। दरअसल, एक बाइक सवार बैग में चांदी के टुकड़े लेकर जा रहा था। तभी उसके बैग का निचला हिस्सा फट गया और चांदी गिरने लगी। लोग बाइक के पीछे रुक कर चांदी बिनने लगे। एक राहगीर ने चांदी बीनकर हाथ में लेकर दिखाया। जिसमें पायल के कटे हुए टुकड़े दिख रहे थे।
हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि यह कौन सी धातु है। घटना दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बुलंदशहर कट के पास की है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही बैग से चांदी गिरा अचानक एक बाइक सवार ने अपनी बाइक रोकी और सड़क पर बीनने लगा। उसे ऐसा करता देख और लोगों की निगाह पड़ी। लोग अपनी गाड़ी हाईवे पर ही खड़ी कर चांदी लूटने दौड़ पड़े। कई कार सवार भी कार से उतर कर चांदी लूटने के लिए टूट पड़े।
जिसकी वजह से इतना लंबा जाम लग गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हटाया। लेकिन किसी ने चांदी वापस नहीं की। पुलिस ने किसी तरह यातायात शुरू कराया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ये चांदी थी या कोई अन्य धातु थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चांदी उठाने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
