लुधियानाः शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देर शाम समराला पुलिस की ओर से मेन चौराहे पर स्पेशल नाका लगाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई देखने को मिली।
पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट चल रही दोपहिया गाड़ियों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। वहीं, महज एक घंटे के भीतर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के करीब एक दर्जन चालान भी काटे गए। पुलिस की इस कार्रवाई से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद DSP समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि समराला के मेन चौराहे पर विशेष नाका लगाकर दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन दोपहिया गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं लगी होगी, उन्हें पुलिस कस्टडी में लेकर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
DSP ने आगे कहा कि नाबालिगों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के मामलों पर पुलिस विशेष रूप से नजर रखे हुए है। यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते पाया गया, तो उसकी गाड़ी को सीज किया जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत करीब 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों को भी रोककर उनकी पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ एक जगह तक सीमित नहीं है, बल्कि समराला के अलग-अलग इलाकों में भी इसी तरह के नाके और चेक पोस्ट लगाए गए हैं, ताकि अपराध और ट्रैफिक उल्लंघनों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
इस स्पेशल नाके के दौरान SHO समराला हरविंदर सिंह, ASI गुरदीप सिंह, ASI मुख्तियार सिंह, ASI ट्रैफिक अजमेर सिंह, ASI विजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे और चेकिंग अभियान को सुचारू रूप से अंजाम दिया गया। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सहयोग करने की अपील भी की है।
