लुधियानाः हैबोवाल इलाके में स्थित लक्ष्मी नगर में बंद डस्टी लुक नाम की दुकान पर गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां देर रात 2 बजे हमलावारों द्वारा 6 से 8 गोलियां चलाई गई। घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गोलियों के खोल लोगों को मिले। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जिस दुकान पर घटना हुई है, उसके सामने आप पार्टी के पार्षद का दफ्तर मौजूद है।
View this post on Instagram
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना हैबोवाल की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। सुबह जब दुकान का मालिक हिमांशु दुकान खोलने आया तो उसने दुकान के बाहर गोलियों के खोल देखे। जिसके बाद दुकानदार ने आस-पास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोल बरामद किए है। गोलियां चलाने वाले बाइक या कार पर आए है इस बारे अभी कुछ नहीं पता। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खोज रहे है।
जानकारी देते हुए थाना हैबोवाल के सब-इंस्पेक्टर राम कृष्ण ने कहा कि गोलियों के खोल जरूर मिले है। गोलियां किन लोगों ने चलाई है अभी कुछ पता नहीं है। दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। पत्रकारों ने जब अधिकारी से सवाल पूछा कि क्या ये मामला रंगदारी से जुड़ा है। वहीं घटना से पहले दुकानदार से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। जिसके बाद आरोपियों द्वारा देर रात घटना को अंजाम दिया गया।
यहां ये बड़ा सवाल है कि इस तरह से दुकानों के बाहर गोलियां चलना पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल अभी दुकानदार ने भी मीडिया को कुछ नहीं बताया। वहीं पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। दूसरी ओर दुकान मालिक से मामले को लेकर बातचीत की जा रही है। दुकानदार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
