लुधियाना: जिले में थाना मेहरबान के अंतर्गत आते गांव के लोगों में उस समय दहशत का माहौल पाया गया, जब लोगों ने खाली प्लाट में 2 हिस्सों में बंटी और अधजली लाश देखी। इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गांव कक्क को जाने वाली सड़क पर दाईं तरफ खेत से शव बरामद हुआ है। गौर हो कि यहां से रिहायशी इलाका करीब 800 मीटर दूर है। इतनी नजदीकी के बावजूद घटना का किसी को पता नहीं चला।
2 हिस्सों में बंटी अधजली ला*श बरामद लोगों में दह*शत का माहौल#BurntBodyRecovered #CrimeScene #AreaInPanic #PoliceInvestigation pic.twitter.com/4HIxYVsCFV
— Encounter India (@Encounter_India) January 6, 2026
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मौके पर पहुंचे आईओ ने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है। आसपास के खेतों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जांच अधिकारी एएसआई राधे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल नंबर पर किसी राहगीर ने फोन कर लाश पड़े होने की सूचना दी।
हमारी टीम जब मौके पर पहुंची तो बॉडी दो हिस्सों में पड़ी हुई थी एएसआई राधे ने कहा कि हमें शक है कि व्यक्ति की हत्या किसी अन्य जगह पर की गई है। इसको लेकर वायरलेस पूरे शहर में करवाई है कि यदि किसी का कोई गुमशुदा व्यक्ति हो तो वह एक बार सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में आकर चेक कर ले। शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के शरीर के कुछ अंग लेकर डीएनए के लिए भी भेजे जाएंगे।
