कपूरथलाः वाल्मिकि समाज और अन्य संगठनों द्वारा हल्का इंचार्ज मंजू राणा के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर आज 6 जनवरी यानी आज कपूरथला बंद के आह्वान के तहत कपूरथला शहर के विभिन्न बाजार पूरी तरह बंद हैं। बंद को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों वाल्मिकि समाज से जुड़े संगठनों की एक बैठक स्थानीय शकुंडी मंदिर में हुई थी।
राष्ट्रीय वाल्मिकि संघर्ष मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल सभरवाल, कमलेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष चरणजीत हंस, भगवान वाल्मिकि युवक सभा के अध्यक्ष कोमल सहोता, वाल्मिकि संघर्ष मोर्चे के यूथ विंग के अध्यक्ष अर्जन सभरवाल तथा अन्य नेताओं ने शहरवासियों से अपील की कि वे कपूरथला बंद को सफल बनाने में सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को मांग-पत्र देकर यह मांग करते आए हैं कि मंजू राणा द्वारा एस.सी. समाज के एक नेता के लिए कथित रूप से जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया गया, जिसे लेकर वाल्मिकि समाज में रोष है। चरणजीत हंस और रोशन लाल सभरवाल ने कहा कि उनकी मांग को पुलिस अधिकारियों द्वारा अनसुना किया गया है और उनकी कोई सुनवाई न होने पर वे कपूरथला बंद करने के लिए मजबूर हुए हैं।