ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवियों ने प्रार्थना सभा और विभिन्न व्यायामों से की। विशेष अतिथि के रूप में पीएनबी आरसेटी (PNB RSETI) के जिला समन्वयक आकाश भारद्वाज ने शिरकत की ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके की गई । कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विशेष अतिथि ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए बताया कि PNB RSETI (Rural Self Employment Training Institute) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं, विशेषकर बेरोजगारों, को विभिन्न व्यवसायों का मुफ्त प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है, ताकि वे अपना खुद का उद्यम शुरू कर सकें और आय अर्जित कर सकें, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और गरीबी कम हो।
यह बैंक के सामाजिक उत्तरदायित्व का हिस्सा है, जो वित्तीय समावेशन और कौशल विकास पर केंद्रित है।PNB RSETI ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्यमी बनाना चाहता है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं व सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी ।इसके बाद स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण किया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवित्र दुलारी व प्रोफेसर मनजीत सिंह मान मौजूद रहे।
