अमृतसरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होंगे। बताया जा रहा है कि अकाल तख्त ने भाई जैता जी की तस्वीरों पर खड़े हुए विवाद पर सीएम मान को तलब किया है। जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज का कहना है कि उन पर मर्यादा के हिसाब से सख्त कार्रवाई होगी। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने सीएम मान को तलब किया है। वहीं आज पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सौंद अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में पेश हुए। इस दौरान मंत्री नंगे पैर हेरिटेज स्ट्रीट से भीतर आए।
जहां अकाल तख्त पर आकर मंत्री सोंध ने श्री आनंदपुर साहिब में भाई जीवन सिंह (जैता जी) की यादगार की तस्वीरों पर आपत्ति को लेकर सफाई दी। मंत्री ने कहा कि अकाल तख्त के आदेश के मुताबिक सिख सिद्धांतों की जानकारी और पंजाबी विरासत से परिचित व्यक्ति को विभाग में नियुक्त किया जाएगा ताकि किसी तरह की कोई लापरवाही न हो। इसके अलावा चीफ खालसा दीवान के चीफ डॉ. इंद्रबीर निज्जर और दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर भी अकाल तख्त पर पेश हुए।
