चंडीगढ़ः शहर के हेलो माजरा इलाके में देर शाम एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना के तुरंत बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार, यह वारदात उस समय हुई जब पीड़िता घर के नजदीक स्थित दुकान पर जा रही थी। 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और मौके का फायदा उठाकर महिला की चेन झपट ली। घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो युवक जिन्होंने हैल्मेट लगा रखा था, वह पहले महिला के नजदीक चक्कर लगाते हैं। बाद में जब महिला दुकान से निकलकर जाने लगती है तो एक युवक आकर महिला से चेन छीनकर फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और तुरंत थाने को सूचना दें।