जालंधर, ENS: महानगर के केंद्र की ओर से आए अधिकारियों के साथ नीति आयोग की मीटिंग में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा और कैबिनेट मंत्री मोहिदंर भगत निजी होटल में पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी, स्पोर्ट्स सेकेट्ररी पंजाब के संजीत सिंह, पंजाब के चीफ सेक्टरी कैप सिन्हा, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिशनर धनप्रीत कौर मौजूद रहे। इस मीटिंग में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की बेहतरी से लिए बातचीत की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब और केंद्र के अधिकारियों के साथ मीटिंग का मकसद स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को ओर आगे तक ले जाना है। दरअसल, मेरठ की तर्ज पर जालंधर में सिविलर सेंटर जालंधर में बनाया जा रहा है।
इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर बात हुई। ऐसे में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को पंजाब सरकार जल्द बड़ी राहत देने जा रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब को ऐसा राज्य बना दिया जाएगा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। वहीं उन्होंने अमृतसर के रहने वाले वाइस चेयरमैन सुमन बेरी को इसका श्रेय देते हुए कहा कि वह पंजाब को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को आगे ले जाने में अहम भूमिका ले जाएगे। उन्होंने कहाकि जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए भले ही काफी मशहूर है। अगर आकंडे चैक किए जाए तो भारत के आकंड़ो के अनुसार स्पोर्ट्स इंडस्ट्री 75 प्रतिशत है, लेकिन दुनियां भर के हिसाब से अगर आकंड़े चैक किए जाए तो हम कुछ भी नहीं है।
दुनियां के आकंड़ों के हिसाब .5 प्रतिशत तक सीमित हो रहे है। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि यह कमेटी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के आकंड़ों से पता चल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें पता चला कि स्पोर्ट्स इडंस्ट्री मेरठ में काफी जा रही है। जिसमें लिखा कि केंद्र की ओर से मेरठ में एक सेंटर खोला गया है, जिसमें टेस्टिंग की जाती है। इस मामले को लेकर उनके पत्र लिखा और उसके बाद पंजाब सरकार को 18 दिसबंर को पत्र आया, जिसमें लिखा कि सिविलर सेंटर जालंधर में अब बनाया जा रहा है, जो कि मेरठ की तर्ज पर यह सेंटर बनाया जाएगा। दरअसल, आज निजी होटल में नीति आयोग की मीटिंग की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को लेकर नीति आयोग की मीटिंग रखी गई है।
उन्होंने कहा कि 1947 के बाद से पंजाब की इंडस्ट्री ने काफी मेहनत की है और पंजाब में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने काफी लोगों को रोजगार दिया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दुनियां में चाहे रग्बी, किक्रेट और हॉकी का वर्ल्ड कप हो, जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की सामान इस सभी वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि जालंधर की इंडस्ट्री ने दुनियां में अलग पहचान बनाई है। वहीं अब नीति आयोग के अधिकारी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने केंद्र की ओर से आए नीति आयोग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
